
आयकर विभाग जैसलमेर (Jaisalmer) द्वारा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा 2025 के अभियान स्वच्छोत्सव के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर बाड़मेर रोड, जैसलमेर स्तिथ श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल, में आयोजित किया गया। आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने बताया कि माहेश्वरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक डॉ वी डी जेठा व स्थानीय प्रबंधन समिति के सीए श्री मांगीलाल टावरी के सहयोग व संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया।इस शिविर में निःशुल्क परामर्श, ब्लड शुगर जाँच एवं ब्लड प्रेशर की जाँच की सुविधा प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों व पैरामेडिकल टीम ने प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जाँच कर आवश्यक परामर्श दिए।
आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने बताया कि शिविर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ टैक्स बार एसोसिएशन से सी ए एम एल टावरी, सी ए श्री प्रमोद भाटिया, सी ए जे पी व्यास, सी ए प्रवीण व्यास, सी ए रौनक मालपानी, एडवोकेट कपिल खत्री के साथ अन्य सदस्य व आमजन उपस्थित रहे उन्होंने इस पहल की सराहना की। आयकर अधिकारी श्री देवीदयाल बोहरा ने मेडिकल हैल्थ चेक अप केंप के लिए सुविधाएं प्रदान करने पर डॉक्टर श्री वी डी जेठा व प्रबन्धन समिति के सी ए श्री मांगीलाल टावरी , श्री लक्ष्मीनारायण नागोरी, श्री मनोहरलाल केला , प्रबन्धक श्री हरीश सोनी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
निदेशक डॉ जेठा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, जैसलमेर समय-समय पर समाजहित में ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएँ आमजन को उपलब्ध करवाता रहेगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
