
भीलवाड़ा (Bhilwara) नगर माहेश्वरी महिला संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित भव्य गरबा उत्सव ‘रंगताली-2025’ का आगाज़ नवरात्रि की पूर्व संध्या पर माता रानी की भव्य अगवानी के साथ हुआ। यह दो दिवसीय महोत्सव 21 और 22 सितम्बर को रामेश्वरम, हरणी महादेव रोड पर अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। नगर अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में माता रानी को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मंच पर विराजित किया गया। आंगना पधारो महारानी जैसे मधुर भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा। जैसे ही माता का दरबार सजा, वैसे ही स्थल पर श्रद्धालु और गरबा प्रेमी उमड़ पड़े और पूरा पांडाल रंगों और रौनक से जगमगा उठा। पहले दिन के कार्यक्रम में किड्स, गर्ल्स, बॉयज, लेडीज़, कपल और फैमिली जैसे विभिन्न गरबा राउंड्स आयोजित हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सभी की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर राउंड से बेस्ट स्टेप, बेस्ट ड्रेसअप और बेस्ट परफॉर्मेंस के विजेताओं का चयन कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी युवक-युवतियाँ पारंपरिक परिधानों में बेहद आकर्षक लग रहे थे। रंग-बिरंगी गरबा ड्रेसेस और झिलमिलाते आभूषणों से सजी महिलाएँ गरबा करती हुईं मानो नवरात्रि की भक्ति में लीन हो गईं। दर्शकों ने इन खूबसूरत झलकियों को कैमरों में कैद किया और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। नगर सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, प्रीति लोहिया, भारती बहेती, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिला अध्यक्ष अशोक बहेती, रमेश राठी, केदार गगरानी, संजय जगेटिया, अर्पित मूंदड़ा और अंकित लखोटिया उपस्थित रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में गिरिराज सिटी के कैलाश कोठारी, भेरूलाल काबरा, शुभम कोल से अशोक बहेती, श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, सुशील दरक, राकेश जगेटिया, राजकुमार काल्या, संध्या आगीवाल, आभा जाजू, कृष्णा राठी ,एल-2सी के प्रदीप लाठी, राधेश्याम सोमानी, प्रदीप बल्दवा और सत्कार ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन जज अमीषा और एकता ओस्तवाल द्वारा किया गया, जिन्होंने निष्पक्षता और उत्साहपूर्वक अपनी जिम्मेदारी निभाई। लाइव गरबा और विशेष व्यवस्थाएँ सोनल माहेश्वरी ने आगे बताया कि इस बार लाइव गरबा का विशेष आयोजन रखा गया है, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पुरुषों के लिए प्रवेश पास अनिवार्य रहा,जबकि महिलाओं के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया । प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोना डाडा और मीडिया प्रभारी विनीता तोषनीवाल रहीं। संस्थान ने सभी महिलाओं से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपने परिधान सामाजिक मर्यादा के अनुरूप ही धारण करें, जिससे गरबा उत्सव की गरिमा और पवित्रता बनी रहे। कार्यक्रम में रामेश्वम टीम सुरेश कचोलिया, गोपाल नारायणीवाल , राजेन्द्र बिरला, राजेन्द्र कचोलिया एवम पूरी टीम का सहयोग रहा आयोजन प्रभारी टीम में निशा सोनी, नीलम दरगड़, लीना कोठारी और रेखा लढ्ढा शामिल हैं, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुदृढ़ता से संभाला। मैनेजमेंट टीम में स्नेहलता तोषनीवाल, वीणा मोदी, अनु मोदी और सीमा बिरला ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध एंकर अजय गगरानी ने अपनी शानदार एंकरिंग से और भी जीवंत बना दिया। रंगताली-2025’ का पहला दिन बेहद सफल रहा। भक्ति, उत्साह और परंपरा का ऐसा संगम देखने हजारों दर्शक जुटे और सभी ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए सराहना की। पूरा परिसर मानो भक्ति और आनंद का अद्भुत संसार बन गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल