थार नगरी बाड़मेर (Barmer) असत्य पर सत्य की विजय का पर्व थार नगरी बाड़मेर में गुरुवार को विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आदर्श स्टेडियम मे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे शहर भर के लोगो ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।आदर्श स्टेडियम में आयोजित दशहरा महोत्सव में हजारों लोग रावण दहन का गवाह बने। नगर परिषद ने साढ़े पांच लाख रुपये की लागत से 65 फीट का रावण, 50 फीट का कुंभकर्ण और 48 फीट का मेघनाद का पुतला तैयार किया था। साढ़े सात लाख रुपये की आतिशबाजी ने आसमान को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर कर दिया। शाम को हनुमान मंदिर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकली, जो मुख्य मार्गों से होती हुई स्टेडियम पहुंची। शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। स्टेडियम में भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमानजी की आरती के बाद श्रीराम ने तीर चलाकर रावण का दहन किया। पटाखों की गूंज और भगवान राम के जयकारों से स्टेडियम गूंज उठा। विभिन्न ग्रुपों ने गरबा नृत्य से समां बांधा, जबकि आतिशबाजी ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले कुछ ही पलों में जलकर राख हो गए, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना।इस दौरान कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह, जिला कलेक्टर टीना डाबी,जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
