राजसमंद (Rajsamand) शिक्षा विभाग की खेल गतिविधियों में बिनोल की बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। शहीद नारायणलाल गुर्जर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिनोल की चार छात्राओं का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
विद्यालय की धाकड़ खिलाड़ी निधि कंवर, सपना वैष्णव, पूजा कुमारी गुर्जर और भावना नाथ ने 19 वर्षीय वर्ग में क्रिकेट खेल में में चयन होने पर पूरे विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा, उपप्रधानाचार्य राकेश गौड़, शारीरिक शिक्षक शम्भु सिंह तंवर, अमर सिंह राठौड़, प्रियंका शर्मा सहित शिक्षक वर्ग ने छात्राओं का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियों की इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन हुआ है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
