
Sojat Road। भारत सरकार की RDSS स्कीम के तहत सोजत रोड सब-डिवीजन में पहला स्मार्ट मीटर बिजलीघर ऑफिस में लगाया गया। सहायक अभियंता जितेंद्र माथुर ने बताया कि पूरे राजस्थान में जोधपुर, पाली, सोजत सिटी, मारवाड़ जंक्शन सहित सभी जगह स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी है।
कस्बे के सरकारी कार्यालयों में आज से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ जिसके बाद इन्हें आवासीय मकानों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा।
स्मार्ट मीटर से गलत रीडिंग, बंद मकानों पर बिल जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी और उपभोक्ता मोबाइल पर रोजाना की बिजली खपत देख सकेंगे।
जेईएन भरत सिंह चारण ने बताया कि सियाट स्थित डिस्कॉम कार्यालय पर उपभोक्ताओं की शंकाएं दूर करने के लिए पुराने और स्मार्ट मीटर को एक ही कनेक्शन से जोड़कर डेमो लगाया गया है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार