जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के सभी भूतपूर्व वायुसैनिकों का प्रथम सम्मेलन स्थानीय रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। जिसमें जैसलमेर जिले के लगभग सभी भूतपूर्व वायुसैनिक सम्मिलित हुए। सम्मेलन में वरिष्ठ भूतपूर्व वायुसैनिकों को मल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सभी वरिष्ठ भूतपूर्व वायुसैनिकों ने सम्मेलन को संबोधित किया और भूतपूर्व वायुसैनिकों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा की गई। चर्चा में सबसे प्रमुख निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम भूतपूर्व वायुसैनिक संस्था का निर्माण किया जाए और संस्था का पंजीकरण करने पर भी सर्वसम्मति एवं सहमति से विचार पारित किया गया। वरिष्ठ वायुसैनिकों में बड़ोड़ागांव से श्री आसूसिंह भाटी , मोहनगढ़ से लालाराम , रूपसी से श्री देशलाराम एवम् जैसलमेर से श्री इन्द्रसिंह भाटी , श्री ईशराराम खत्री , श्री रमेश भाटिया , श्री मनोज वर्मा एवम् सैनिक कल्याण अधिकारी श्री दुर्ग सिंह ने इस सम्मेलन में भाग लिया एवम् सभी भूतपूर्व वायुसैनिकों को एक स्थान पर! एकत्रित होकर संगठित होने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मेलन के संयोजक श्री आर पी श्रीवास्तव ने बताया कि जैसलमेर के सभी पूर्व वायुसैनिक बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए और सभी को बड़ी प्रसन्नता है कि हम सभी प्रथम सम्मेलन में एकत्रित हुए। हम भविष्य में और भी भूतपूर्व वायुसैनिकों को जोड़ेंगे और ऐसे ही संगठित हो कर और भी ऐसे आयोजन करेंगे एवम् इस संगठन को “जैसलमेर पूर्व वायुसैनिक संघ” संस्था के नाम से पंजीकरण कराया जाएगा। श्री आर पी श्रीवास्तव ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् इस सम्मेलन को आयोजित करने और व्यवस्था में प्रमुखता से सहयोग करने के लिए सैनिक कल्याण अधिकारी श्री दुर्गसिंह , जोगेंद्रसिंह महेचा , चन्दनसिंह सोलंकी एवम् राजेन्द्रसिंह भाटी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इस भूतपूर्व वायुसैनिकों के प्रथम सम्मेलन में श्री आर पी श्रीवास्तव, श्री के एन यादव, श्री जोगेंद्रसिंह महेचा, श्री चन्दनसिंह सोलंकी, श्री राजेन्द्रसिंह भाटी, श्री कुन्दनसिंह महेचा, श्री जोगेंद्रसिंहभाटी, श्री खेतेन्द्रसिंह चौधरी, श्री जवानदान, श्री कुशलसिंह, श्री जितेन्द्र भारती, श्री महेन्द्रसिंह भाटी, श्री धरमपालसिंह भाटी, श्री अनोपसिंह भाटी, श्री संजीवसिंह एवम् श्री अशोक योगी ने भाग लिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
