रानीवाड़ा (Raniwara) शारदीय नवरात्रि पर्व रानीवाड़ा ओपन क्षेत्र में भक्ति भाव और उल्लास के साथ जारी है। मंगलवार के आठवें दिन पंडालो में भीड़ उमड़ रही है। शाम होते ही युवक युक्तियां सज धज कर हाथों में डांडिया लेकर गरबा पंडालो में पहुंच जाते है। वहीं गुजराती गीतों पर नृत्य करते नजर आ रहे है। उपखंड क्षेत्र के गरबों में आए गुजरात व राजस्थान से गायक कलाकार खुशबू आर वैष्णव द्वारा एक से बढ़कर एक गरबा। तू काली ने कल्याणी रे… पंखिड़ा तू उड़िने जाजी पावागढ़ रे… एक से बढ़कर गरबों की प्रस्तुति दी गई। गरबों मैं काली मां, भेरूजी, चामुंडा माता के वेश भुजा आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। उपखंड क्षेत्र के चिमनगढ़, सिगावास,सातरु, बड़गांव,आजोदर, मालवाड़ा, गरबा चौक, आशापुरा गरबा, तालीगढ़, गरबा की धूम मची हुई है।
रिपोर्ट -मुकेश लखारा
