
राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेरियागढ़ के गांव चावंडिया में चार दिवसीय 34वीं 14 वर्षीय छात्र छात्रा कब्बड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ यशवंत जोशी ने की,मुख्य अतिथि रेलमगरा प्रधान आदित्यप्रताप सिंह चौहान,विशिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल चौधरी, संस्था प्रधान छगन लाल रेगर,पंचायत प्रशासक अंजना खटीक मौजूद रहे। रेलमगरा प्रधान ने बच्चों को खेल के बारे विस्तार से समझाते हुवे कहा कि बच्चों को खेल को सिर्फ मनोरंजन नहीं समझाना चाहिए। बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य सुधार, मानसिक विकास और सामाजिक कौशल सिखाने का एक प्रभावी माध्यम ही खेल है और यह बच्चों को अनुशासन, टीम वर्क, जीत-हार को स्वीकार करना और अपनी विरासत से जुड़ना सिखाता है,जबकि युवाओं को स्वस्थ रहने, खाली समय का सदुपयोग करने और हर खेल से जुड़ने का मौका देता है। संयोजक दिनेश कुमार सनाढ्य ने बताया कि इस टूर्नामेंट में छात्र वर्ग में रूपम इंटरनेशनल स्कूल रेलमगरा प्रथम रहा और द्वितीय स्थान पर रा.उ.मा.वि. खड़बमनिया रहा छात्रा वर्ग में रा.उ.प्रा.वि. धनौली तथा द्वितीय स्थान पर रा.उ.प्रा.रावो का खेड़ा रहा कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे इस टूर्नामेंट में भामाशाह का सहयोग रहा जिसमें सभी भामाशाहों को उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भगवान लाल एव सुरेश पुरबिया के द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
