
थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय मे मामला के इंदिरा कॉलोनी स्थित का है। यहां महिला मंडल आगोर संस्थान के ऑफिस पर रेड की गई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि संस्थान को करोड़ों रुपए की बाहरी फंडिंग हुई है।टीम ने एनजीओ निदेशक आदिल खान से भी पूछताछ की। वह भी टीम के साथ ऑफिस में मौजूद रहे। पिछले 34 साल से ये संस्थान महिला सशक्तिकरण समेत अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। हजारों महिलाएं इस संस्थान से जुड़ी हुई भी हैं।
टीमें सुबह बाड़मेर पहुंची थी
चल रहा है सर्च सोमवार सुबह दो से तीन कारों में ईडी की टीम पहुंची। पिछले चार घंटे से यहां सर्च की कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार ईडी को बाड़मेर में बाहरी फंडिंग का इनपुट मिला था। इसके बाद टीमें सुबह बाड़मेर पहुंची थी।इसके बाद वे शहर के इंदिरा कॉलोनी में महिला मंडल बाड़मेर आगोर संस्थान के ऑफिस पहुंची। ऑफिस के अंदर सुबह से दस्तावेजों को चैक करने के साथ सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
