सोजत (Sojat) माता पिताजी की यादगार में रेल्वे स्टेशन पर प्याऊ बनाकर किया सुपर्द।सोजत रोड़ के रेल्वे स्टेशन पर भामाशाह द्वारा प्याऊ का शुभारम्भ किया गया । जिसकी अध्यक्षता रेलवे स्टेशन मास्टर जमनालाल रैगर, एस आई चौकी इंचार्ज सुखराज चौधरी, आदि द्वारा किया गया। जिसमें भामाशाह लालचंद प्रजापत केरखेड़ा वालो ने पिछले 15 वर्षों से उनके पिताजी की यागदार में रामलाल धर्मपत्नी अणचीबाई की यादगार में रेल्वे स्टेशन पर पानी की प्याऊ की सेवा दे रहे हैं।जिसका आज विधि विधान से पंडित द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ फीता काटकर पक्की प्याऊ का उद्घाटन किया । साथ ही रेल्वे स्टेशन को सुपर्द किया गया । जिसमें रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए पानी की सुविधा मिलेगी। जिसमें ठंडा व गरम पानी व दिव्यांग व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी। भामाशाह परिवार ने सभी मेहमानों व अतिथियों का साफा माला दुप्पटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। जिसम सोजत पट्टी अध्यक्ष माणकलाल मनुरिया, कानाराम, गणपत लाल, सोहनलाल, महेंद्र कुमार सवराड़ आदि सोजत रोड व केरखेड़ा से आए गणमान्य लोग मोजूद थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
