
राजसमंद (Rajsamand) गांव बामन टुकड़ा में लक्ष्मी नारायण गौशाला सेवा समिति जीव दया मंडल द्वारा गौवंश प्रकल्प की सराहना जिला कलेक्टर अरुण कुमार हासीजा ने की। उन्होंने कहा कि राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री के आदेशों की पालना में जिला प्रशासन इस पुनीत कार्य के लिए हर संभव सहयोग और वैधानिकता प्रदान करने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर समिति के गौ भक्तों ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार हासीजा का राजस्थानी पारंपरिक पगड़ी, उपरणा और छवि भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति की ओर से पुरुषोत्तम दवे, प्रकाश प्रजापति, गोपाल दवे सहित कई अन्य गौभक्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत