जैसलमेर (Jaisalmer) राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर के तहत ग्राम पंचायत मंडाई में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का नियमानुसार त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविर का मूल उद्देश्य गांव-गांव में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाना है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मंडाई परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
