भीलवाड़ा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर में 68वीं जिला स्तरीय विद्यालय Basketball खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक अशोक कोठारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष अजय भंडारी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूपर मे समाजसेवी संपत कोठारी, डीईओ ऑफिस के प्रतिनिधि राजेंद्र विजयवर्गीय, प्रियंका शर्मा उपस्थित रहें।
68वीं जिला स्तरीय विद्यालय बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता अंडर 17 छात्रा वर्ग में बास्केट बॉल कोच राजेश नेनावटी के मार्गदर्शन में हुई। जिसमे माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर की छात्राएं प्रथम रही, अंडर 17 छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान श्रीमती सुशीला देवी माथुर पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान वीटी इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर 17 छात्र वर्ग में प्रथम स्थान स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल, द्वितीय स्थान वीटी इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय स्थान राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा रहा।
अंडर 19 छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेड़ा, द्वितीय स्थान सेंट्रल एकेडमी, तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर रहा। बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर 19 छात्राओं में प्रथम स्थान श्रीमती सुशीला देवी माथुर पब्लिक स्कूल, द्वितीय सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या विद्यालय, तृतीय स्थान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल आटून रही।
श्री महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कुमार कचोलिया ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल और शिक्षा विद्यार्थीयों को शिक्षा में उत्कृष्ट होने में सक्षम बनाती है। शिक्षा में खेल का बहुत महत्व है, क्योंकि खेल के जरिए बच्चे कई तरह से सीखते हैं और उनका विकास होता है। महेश सेवा समिति का प्रयास है कि खेल और शिक्षा दोनो एक साथ चले।
कचोलिया ने सभी प्रतियोगी टीम सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य ले लिए शुभकामनाये प्रेषित की तथा माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर के कोच सूर्यभान सिंह भाट्टी, पिंकी वैष्णव एवं कोमल शर्मा को प्रतियोगा सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमहेश सेवा समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदडा ने बच्चों द्वारा दी गई रंगारंग प्रस्तुति की सराहना की।
श्री महेश सेवा समिति के निर्देशक ओमप्रकाश मालू, सुरेश चंद्र काबरा, दिनेश कुमार शारदा, चन्द्र प्रकाश काल्या ने बताया कि जिला स्तरीय इन प्रतियोगिताओ से विद्यार्थियों में खेलभावना जागृत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय भंडारी ने ध्वजावतरण कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पा सिंह ने अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका शीनू शर्मा एवं अल्पा जैन ने किया। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर नितिन कोठारी एवं देवेन्द्र सेन ने सभी प्रतियोगियो को शुभकामनाये दी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल