बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से लगातार शहर भर में एक घर एक पौधा अभियान के तहत पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण किया जा रहा है।जिस कड़ी में बुधवार को वरिष्ठजन छगनलाल जाटोल, पारसमल बोहरा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में शहर के हम्मीरपुरा व न्यू जैन मोहल्ला क्षेत्र में पौधारोपण किया गया । साथ ही सम्बन्धित परिवारों को संरक्षण की जिम्मेदारी गई व पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया ।
ट्रस्ट के हरीश बोथरा ने बताया कि थार नगरी बाड़मेर में अधिक से अधिक पौधारोपण को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर के द्वारा एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से प्रतिदिन पौधारोपण कर आमजन को सजग किया जा रहा है । जिसमें बुधवार को हम्मीरपुरा व न्यू जैन मोहल्ला क्षेत्र में अलग-अलग किस्म के 10 पौधे लगाएं गए । साथ ही आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । वहीं कृषि उपज मण्डी, बाड़मेर गुरूवार को दोपहर 12.00 बजे मण्डी सचिव की मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा ।
ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से शहर में हर घर के आगे कम से कम पौधा लग रहा है । इससे आमजन में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आ रही है और प्रति परिवार की ओर से स्वयं पहल करते हुए पौधारोपण करवाया जा रहा है । अमन ने कहा कि आज लगे पौधे आने वाले कल को बेहतर बनायेंगें और आने वाली पीढ़ी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए अवश्य याद करेगी ।
जन कल्याण ट्रस्ट की पौधारोपण की इस पहल से शहर का हर घर जुड़ रहा है । जिसके चलते शहर में गली-गली में पौधे लग रहे है। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, पारसमल बोहरा, कैलाश बाबु जैन, रमेश बोहरा भूणिया, कैलाश हालावाला, हरीश बोथरा, सन्तोष बोहरा सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर