
भीलवाड़ा (Bhilwara) राउंड टेबल बीआरटी 370 एवं बीएलसी 198 द्वारा हरनी पौधशाला में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में नीम और कचनार के लगभग 6 फीट ऊँचाई वाले 100 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का कार्य नहीं है, बल्कि यह समाज में हरित संस्कृति और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी देता है। हर पौधा एक जीवन, हर पेड़ आक्सीजन का स्रोत है। उन्होंने राउंड टेबल को इस पहल के लिए सराहा और भविष्य में इस तरह के और अभियान चलाने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने कहा कि नीम और कचनार जैसे पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध रखते हैं, बल्कि जीव-जंतुओं और मानव स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी हैं। राउंड टेबल बीआरटी 370 के अध्यक्ष मयंक काबरा और सचिव राघव समदानी ने मुख्य अतिथि जैन और विशिष्ट अतिथि जाजू का पौधा लगा हुआ गमला भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में राउंड टेबल के सदस्य कविश नाहर, हार्दिक बूबना, आदित्य जाजू, हर्ष पारीक, राघव मानसिंहका, अंकित लोढ़ा, विशाल धड़क, चौतन्य अग्रवाल, पलाश खेमका, सूची खेमका, खुशबू जैन, पलक मानसिंहका, भीलवाड़ा राउंड टेबल बीएलसी 198 की राधिका कानूनगो, श्रुति लोढ़ा सहित वन विभाग के रेंजर प्रशांत भट्ट, वनपाल चंद्रपाल सिंह, वनरक्षक कांता कंवर, सत्य प्रकाश एवं परमेंद्र सिंह उपस्थित थे। राउंड टेबल के अध्यक्ष मयंक काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा राउंड टेबल द्वारा सभी पौधों की देखभाल की जाएगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल