विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए रानीवाड़ा (Raniwara) कस्बे में स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय न्यू गोल्डन एजुकेशन सेंटर का द्विदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय निदेशक मंजीराम चौधरी, संस्थान अध्यक्षा श्रीमती लीला देवी एवं प्रधानाचार्य जयंतीलाल घांची के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26 सितम्बर को प्रातः 4 बजे जैसलमेर के लिए रवाना होकर विभिन्न ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों से होते हुए दिनांक 27 सितम्बर को रात्रि में पुनः रानीवाड़ा पहुंचा। यात्रा को विद्यालय निदेशक मंजीराम चौधरी, अध्यक्षा श्रीमती लीला देवी प्रधानाचार्य जयंतीलाल घांची, विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यालय के गणमान्य अभिभावकों ने बड़े ही जोश के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो लग्जरी बसों में सवार विद्यार्थियों का जोश मानो हिमालय की ऊंचाईयों को छूता हुआ नजर आ रहा था। प्रथम दिवस की यह यात्रा जैसे ही तनोट माता मंदिर के पावन प्रांगण में पहुंची सभी ने एक स्वर में भारत माता की जय बोलते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश करते हुए भलीभांति दर्शन के लाभ लिए इसके पश्चात यह दल भारत पाकिस्तान बॉर्डर के लिए रवाना हुआ वहां जाकर देश के सैनिकों से रुबरू होते हुए भारत पाकिस्तान बॉर्डर को पूरे करीब से देखते हुए मां भारती की सेवा में निरंतर लगे हुए देश के सच्चे सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता भी अर्पित किए। फिर यह यात्रा लोंगेवाला युद्धस्थल के लिए रवाना हुई जहां विद्यार्थियों ने वहां रखी हुई तोपों एवं अन्य स्मारकों को बड़े ही उत्सुकता के साथ अवलोकन किया। प्रथम दिवस की यह यात्रा रात्रि विश्राम के लिए जैसे ही सम के धोरे में पहुंची तो वहां पूरे दल का राजस्थानी संस्कृति में ढोल नगाड़ों के साथ बड़े ही आकर्षक ढंग से स्वागत किया गया। सम के धोरे में रात्रि विश्राम के पश्चात यह यात्रा जैसलमेर दुर्ग एवं पटवों की हवेली के लिए रवाना हुई। वहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने जैसलमेर किले एवं हवेली का बड़े ही उत्सुकता के साथ अवलोकन किया। जैसलमेर से जब यह यात्रा बाबा रामदेव की समाधि स्थल रामदेवरा पहुंची तो सभी विद्यार्थियों ने बाबा राम सा पीर की जय करते हुए उनकी समाधि स्थल पर माथा टेकते हुए जीवन को उज्ज्वल बनाने हेतु मन्नतें मांगी। रामदेवरा से यह यात्रा नाकोड़ा जैन मंदिर पहुंची जहां सभी ने एक साथ आरती में शामिल होकर भक्तिमय परिवेश का आनंद लिया। नाकोड़ा जैन मंदिर से यह यात्रा रात्रि में पुनः रानीवाड़ा पहुंची जहां सभी अभिभावकों ने पहुंचकर यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया तथा इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यार्थियों की यात्रा को सुगम बनाने में अशोक कुमार, राजूराम, श्यामलाल, कपिल कुमार, युगराज, भरत कुमार, देवीप्रसाद, RK वर्मा, रवींद्र कुमार, मकनाराम, कपिला पटेल, गीता देवी, एकता जोशी, जीनल जोशी, ममता सोनी, विनीता यादव, मीनाक्षी नौटियाल , प्रियंका चौधरी परीक्षित पाण्डेय समेत अन्य स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा
