
सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रो में 79 वां स्वतंत्रता दिवस सरकारी व निजी विद्यालय पुलिस थाना नगर पालिका सोजत रोड सहित क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
सोजत रोड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य चेलाराम वारेसा की अध्यक्षता में सोजत रोड अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई ने ध्वजारोहण किया व थाना अधिकारी जबर सिंह राजपुरोहित ने परेड का निरीक्षण कर
सलामी ली। बालक बालिकाओं का परेड नजारा देखकर युवाओं में देशभक्ति के प्रति जोश जागृत हुआ
तो वही बालक बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान विद्यालय परिवार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे स्वतंत्रता दिवस की खुशी में मिष्ठान वितरण कर देश प्रेम अखंडता एकता की अलख जगाई। इस दौरान एडवोकेट जय सिंह सांखला, दिलीप खाटेड, जयनारायण गहलोत, अनिल व्यास, मोहनसिंह पंवार, माणकलाल प्रजापत, ज्ञानचंद उपाध्याय सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।