
खंडेलवाल समाज के नाटाणी–कायथवाल गोत्र की कुलदेवी श्री जीण माताजी मंदिर, पोसालिया (Posalia) में आयोजित 28वें भक्ति महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, उमंग और उल्लास के साथ किया गया। भक्तों ने “कुल कल्याणी भंवरा वाली माता” के जयकारों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली।
भजन संध्या से हुआ दो दिवसीय मेले का शुभारंभ
खंडेलवाल जीण माता सेवा समिति पोसालिया ट्रस्ट मंडल के महामंत्री श्री लोकेश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को भजन संध्या के साथ दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। रात्रि भजन संध्या में ‘मिलो उत्सव’ के लाभार्थी मूलचंद फूलचंद नाटाणी परिवार, फूलोंवाड़ी (शिवगंज) का ट्रस्ट की ओर से बहुमान एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंदिर व्यवस्था हेतु वार्षिक चढ़ावे भी अर्पित किए गए। भजन गायक श्री अंकुश गहलोत एवं सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती नीता नायक ने देर रात तक भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। युवक-युवतियों ने भजनों पर नृत्य कर अपनी श्रद्धा भावनाओं को प्रकट किया।
शोभायात्रा व चुनरी महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र
शनिवार को ढोल-नगाड़ों के साथ मां जीण भवानी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर आयोजित चुनरी महोत्सव में श्रद्धालुओं ने 108 मीटर लंबी चुनरी अर्पित कर माता रानी के जयकारे लगाए। विजय अभिजीत मुहूर्त में मंदिर शिखर पर वार्षिक ध्वजा अर्पण की गई।
प्रवासी श्रद्धालुओं की रही विशेष भागीदारी
महोत्सव में न केवल स्थानीय ग्रामीणों बल्कि देशभर से आए प्रवासी खंडेलवाल समाज के श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष श्री गुलाबचंद नाटाणी, उपाध्यक्ष श्री मुल्तानमल, श्री कांतिलाल, कोषाध्यक्ष श्री ललित कायथवाल, सहमंत्री श्री नंदकिशोर नाटाणी, श्री बलवंत कुमार, श्री केसरीमल, श्री भभूतमल, श्री श्यामसुंदर, श्री किरण कुमार, श्री ललित कुमार, श्री रमेश कुमार, श्री मांगीलाल, श्री विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के स्त्री-पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे। जागरूक टाइम्स के लिए पोसालिया से चंपालाल माली की रिपोर्ट
रिपोर्ट: चंपालाल माली