
सोजत रोड (Sojat Road) के समीप सवराड गांव में संत महात्मा श्री 1008 गेनारामजी महाराज के जीवित समाधी स्थल पर लोक देवता बाबा रामदेवजी (Baba Ramdev) के मेला 5 को भरा जाएगा। मंदिर पुजारी माणक लाल प्रजापत ने बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 141 वा विशाल मेला व भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें 4 अगस्त को विशाल भजन संध्या में लोक कलाकार अनिल सैन नागौर, त्रिशा सुथार उदयपुर, मुकेश नायक, गुड्डू मंडार सवराड, झाकी कलाकार लवलीसिंह राजपुरोहित पाली, मंच संचालक अनिल मारू मारवाड़ द्वारा किया जाएगा व राजस्थान के एल्बम कलाकार का भी आगमन होगा। 5 अगस्त को विशाल मेला व मंदिर ध्वजा का कार्यक्रम होगा।
विशाल जुलूस निकाला जाएगा जिसमें गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा रामदेव मंदिर खेजडा में जाएगी जिसमें ढोल नगाड़ा, डीजे, झांकियां इत्यादि के साथ निकाली जाएगी।जिसमें बालोतरा, ब्यावर, अजमेर, मेवाड़, पाली, जोधपुर आदि विभिन्न स्थानों से दर्शन के लिए भक्तों का आगमन होगा । मेला व भजन संध्या को देखते हुए मंदिर में रंग रौनक, लाइटिंग, सजावट इत्यादि व मेला चौक के साफ सफाई की जा रही है। झूले आदि लगाए जा रहे है। ग्रामीणों में उत्साह है जिसकी तैयारी मंदिर पुजारी परिवार व ग्रामीणों द्वारा की जा रही है जिसमें सवराड प्रशासक ममता महेंद्र कुमार प्रजापत,भानाराम प्रजापत, नारायण लाल, मुकेश कुमार, प्रवीण शर्मा, धन्नाराम, संजय, प्रेम चंद आदि तैयारी में जूठे हुऐ है।
रिपोर्ट :- बाबूलाल पंवार