
राजसमंद (Rajsamand) श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट (Shri Nathji Institute) ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, नाथद्वारा में बी.टेक एवं डिप्लोमा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 10 दिवसीय ओरिएंटेशन सम्पन्न हुआ। विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों द्वारा लैब प्रयोग व पीपीटी प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचो से परिचित कराया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के सत्र भी आयोजित किए।विशेषज्ञों की श्रृंखला में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवगढ़ के प्राचार्य विजयेंद्र नागदा ने मोटिवेशनल व्याख्यान, टेक्निकल मैंटर राहुल जोशी द्वारा रोबोटिक्स, रीजनल हेड टेक्निकल कस्टमर सॉल्यूशन राजस्थान वेस्ट अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मनीष गर्ग ने बेसिक कंस्ट्रक्शन मैटेरियल नॉलेज, एसएमबी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नाथद्वारा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेन्द्र अंसारी ने कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और ए आई, नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश शर्मा ने योगाभ्यास, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड वेदांता के के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर -(फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट) ऐश्वर्या पालीवाल ने माइनिंग व,आंजनेय टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के शशांक आचार्य द्वारा प्लेसमेंट एंड करियर गाइडेंस, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गोपाल मेनारिया के द्वारा स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योर सत्र, डायरेक्टर ऑपरेशन निमो लेबस नितिन पुरोहित व श्रीमती निकिता बागोरा द्वारा बिल्डिंग ए स्ट्रांग फाऊंडेशन, टाइटेनियम एजुकेशन आफ इंग्लिश लैंग्वेज पीवीटी एलटीटी उदयपुर के निदेशक मुकेश जणवा ने स्पोकन इंग्लिश एवं स्किल डेवलपमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट राजसमंद के टेक्निकल मैनेजर घनश्याम सिंह सोनगरा ने भी विचार रखे। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें ब्रिज मेकिंग, ब्लाइंड फोल्ड, टैलेंट टेस्ट, पेपर आर्ट,दिस-दैट और ट्रेज़र हंट जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक अशोक पारीख ने कहा कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। यहां आपको शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर मिलेगा। आप सभी यहां से न केवल एक सफल इंजीनियर बनकर निकलेंगे, बल्कि एक अच्छे इंसान के रूप में समाज की सेवा भी करेंगे। ओरिएंटेशन प्रोग्राम का मंच संचालन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की हेड कोमल पालीवाल ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
