जैसलमेर (Jaisalmer) मखमली धोरॉ वाले जिले जैसलमेर में कुदरत के तीखे तेवरों ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को जैसलमेर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान प्रदेश के सबसे ठंडे माने जाने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू (5.7°C) से भी कम रहा। बर्फीली उत्तरी हवाओं के कारण सुबह के समय कड़ाके की ठंड का एहसास 0 डिग्री जैसा हो रहा था।शनिवार अलसुबह जिला घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण चाचा गांव के पास एक निजी बस और पुलिस की गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई।इस हादसे में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और लोग सुबह देर तक अलाव जलाकर ठिठुरन मिटाते दिखे। मौसम विभाग की माने तो मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक घना कोहरा और शीत लहर जारी रहने का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
