राजसमंद (Rajsamand) सर्दी की ठिठुरन के चलते राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली आचार्यान में सूर्योदय विकास संस्थान रेलमगरा के निदेशक रेखा पालीवाल, भामाशाह कैलाश पालीवाल व गर्वित पालीवाल ने विद्यालय के नन्हें बालक बालिकाओं को एक सौ एक स्वेटर वितरित किये l आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता महेश आचार्य थे जबकि अध्यक्षता संस्थाप्रधान जगदीशचंद्र रेगर ने की l प्रधानाचार्य ने इस मानवीय और शिक्षा संवर्धन के प्रयास की सराहना करते हुए भामाशाहों को शुभकामनाएं और धन्यवाद प्रेषित किए । इस पहल से न केवल छात्रों को ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता और विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने का महत्वपूर्ण संदेश भी जायेगा। इस अवसर पर मनीषा स्वर्णकार, तुलसीराम सालवी, मोनिका वैष्णव, शारदा रेगर, दुर्गा स्नेही, मीना प्रजापत सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
