
रानीवाड़ा (Raniwada) राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 13 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सुशासन रथ एवं एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को पंसेरी, पुरण, मालवाड़ा, आखराड एवं सिलासन सहित कुल पांच ग्राम पंचायतों में सुशासन रथ यात्रा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर आमजन को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई। सुशासन रथ यात्रा के दौरान एलईडी मोबाइल वैन के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो, संदेश एवं जानकारी प्रसारित की गई। ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं किसान कल्याण, रोजगार, पशुपालन सहित अन्य विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई, जिससे वे समय पर आवेदन कर सकें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। सुशासन रथ के गांव में पहुंचते ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने एलईडी वैन पर प्रदर्शित सामग्री को ध्यानपूर्वक देखा और योजनाओं से जुड़े सवाल भी पूछे। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान किया गया तथा उन्हें सरकार की मंशा के बारे में अवगत कराया गया। इस पहल का उद्देश्य सरकार और आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक पहुंचाना रहा। आयोजकों ने बताया कि सुशासन रथ यात्रा का मुख्य लक्ष्य पारदर्शी शासन, जनसहभागिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए यह अभियान काफी प्रभावी साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से उन लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है जो अब तक योजनाओं से वंचित रह गए थे। इस अभियान की अगली कड़ी में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को कागमाला, चितरोड़ी, आलड़ी, रोपसी एवं वणधर सहित कुल पांच ग्राम पंचायतों में सुशासन रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन एवं आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रथ यात्रा में शामिल होकर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और उनका लाभ उठाएं।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
