
बाड़मेर (Barmer) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूंढा में ब्लॉक बाड़मेर ग्रामीण स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया l इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया l ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान मेले में 24 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शिरकत करते हुए 115 मॉडल प्रस्तुत किए l इसमें छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच से नए-नए मॉडल बनाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया l इसमें सोलर सिस्टम,पवन चक्की , हार्डवेयर पावर प्लांट, चंद्रायंत्री ,मानव हृदय परिसर चरण,हाइड्रोलिक ब्रिज, जल शुद्धिकरण,मानव हृदय पाचन तंत्र,आधुनिक कृषि कार्य ,नवीनीकरण ऊर्जा जैसे वैज्ञानिक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया l समापन समारोह में मुख्य अतिथि बालाराम गोदारा,विशिष्ट मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण रमेश कुमार जैन,रेफ ग्लोबल इंडिया की क्षेत्रीय शिक्षा प्रबंधक सुदेशना भोजिया, भुरटिया के पूर्व सरपंच मनोज थोरी,राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय ढूंढा के प्रधानाचार्य जगदीश कुमार मेघवाल,जिला समन्वक सोनाराम चौधरी उपस्थित रहे l इस विज्ञान मेले में निर्णायक मंडल के तौर पर प्रधानाचार्य दीपाराम।जांगिड़भंवर लाल,घनश्याम राठौड़ ने प्रदर्शित मॉडल्स का मूल्यांकन किया l इस दौरान पंजीकरण के समय मॉडल के अनुसार टोकन दिया गया l इसमे पारदर्शिता के लिए किसी प्रकार का कोई स्कूल का नाम नहीं दिया गया l इसके बाद कमेटी ने टोकन नंबर के अनुसार रजिस्टेशन शीट से मिलान कर विद्यालयों को टोपिक इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, स्वच्छता और स्वास्थ्य ,जल संरक्षण और प्रबंधन के अनुसार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय घोषित किया l चयन प्रक्रिया के दौरान वैज्ञानिक दृष्टिकोण व्यवहारिक व्यावहारिकता उपयोगिता और प्रस्तुतीकरण की गुणवत्ता को प्राप्त प्राथमिकता दी गई l रेफ ग्लोबल से सुदेशना भोजिया ने छात्रों की संरचनात्मक की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान मेले के आयोजन से विद्यार्थियों की नवाचार और तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है l इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है l मुख्य अतिथि के तौर पर बाला राम गोदारा ने कहा कि विज्ञान मेले के आयोजन से वैज्ञानिक सोच विकसित होने के साथ नवाचार और तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है l इस दौरान व्याख्याता दीपाराम ने विज्ञान को अज्ञात से ज्ञात की और यात्रा बताते हुए कहा कि यह हमारे दैनिक जीवन का अभिनंदन हिस्सा है और शोध भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है l इस दौरान स्थानीय प्रधान, सरपंच ढूंढा, पूर्व सरपंच मातासर,पूर्व सरपंच ढूंढा, ब्लाक अध्यक्ष, बाड़मेर ग्रामीण ब्लाक के पीईईओ एवं प्रधानाचार्य की उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह को देकर सम्मानित किया गया l इससे पहले ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेले का शुभारंभ के अवसर पर बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति सदस्य आचार्य रुपाराम नामा,ढूंढा के पूर्व सरपंच दीपाराम देवासी,आदर्श ढूंढाके सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल ,समाज सेवी रमेश कड़वासरा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
