भीलवाडा (Bhilwara) कंचन देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं कंचन देवी कॉलेज ऑफ कम्प्यूटर साइंस, भीलवाड़ा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान में वृद्धि हेतु भीलवाड़ा सरस डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी शर्मा, उप प्राचार्या डॉ. शबनम कायमखानी तथा समस्त व्याख्याता गण उपस्थित रहे। इस भ्रमण में बीएड विभाग के साथ-साथ श्रवण एवं वाक् बाधित विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। भ्रमण के दौरान भीलवाड़ा डेयरी के प्रबंध निदेशक शुभम जैन ने विद्यार्थियों को डेयरी की कार्यप्रणाली, उत्पाद निर्माण, पैकेजिंग एवं वितरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में व्यावहारिक ज्ञान, औद्योगिक समझ तथा सामाजिक समावेशिता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन सात दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सप्ताह के दौरान बीएड विभाग द्वारा किया गया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक एवं समावेशी अनुभव सिद्ध हुआ।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
