भीलवाड़ा। आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज में एलएलबी के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित मोबाइल वैन – लोक अदालत का अवलोकन किया। साथ ही कानूनी जागरूकता हेतु विधिक चेतना शिविर का भी आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक दीपक शर्मा ने की। कॉलेज के विधिक सेवा क्लिनिक संयोजक एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास ने बताया कि कानूनी साक्षरता से ही न्याय पूर्ण समाज की नींव रखी जा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि रामनिवास रोगीराज ने छात्रों को प्राधिकरण द्वारा संचालित मोबाईल वैन की उपयोगिता एवं कार्यवाही से अवगत कराया।
वंचित वर्ग के लिए कानूनी जागरूकता हेतु संचालित विभिन्न कार्ययोजनाओं व उपलब्ध सेवाओं एवं सहायताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों को विधिक सेवा प्राधिकरण की न्याय प्रक्रिया के बारे में बताकर विधिक सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना था जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति इन सेवाओं का लाभ उठाकर न्याय प्राप्त कर सके। संचालन डॉ. नेहा बोत्रा ने किया। सहायक आचार्य डॉ. आंकाक्षा शर्मा, शोभना वर्मा, सुनंदा विश्नोई, अभिलाषा, संतोष कुमार,कमलेश पारीक, संगीता सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल