दांतराई। समीपवर्ती पोसितरा गांव स्थित शांताबेन शंकरलाल पुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को सिरोही -जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक गणपतसिंह राठोड, किसान नेता सुजानसिंह वडवज दिपेन्द्रसिह देवडा की उपस्थित में कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के विद्यालय परिसर में पहुंचने पर सामौया कर ढोल धमाके के साथ स्वागत किया गया। अतिथियों का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा साफा-माला पहनकर स्वागत किया गया। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता मे कुल 31 टीमों के 349 खिलाड़ी भाग ले रहे है। कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से ही खेलना है।
जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने प्रतियोगिता में कहा खिलाड़ी जीत हार को भुलकर खेल को खेल की भावना से खेले। 17 वर्षीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में पहला उद्घाटन मैच वासन बनाम सोरडा के बीच खेला गया। जिसमें सोरडा की टीम विजेता रही। 19 वर्षीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में कृष्णगंज की टीम विजेता रही।
जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में किसान मोर्चा राजस्थान उपाध्यक्ष गणपतसिंह राठौर, किसान नेता सुजानसिंह वडवज, प्रधानाचार्य महेंद्रसिंह राणावत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनमसिंह सोलंकी, झालाराम पुरोहित, दीपेंद्रसिंह, जिला परिषद सदस्य मगन कोली, सरपंच महेन्द्रकुमार, पुर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह देवडा, सरेदान चारण, गंगासिंह देवड़ा, जयदीप सिंह, कान्तिलाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में भुपेश कुमार ओझा ने मंच संचालन किया।