
बाड़मेर (Barmer) जिलें में 22 स्थानों पर संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी। डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल बुधवार को बाड़मेर जिलें का दौरा कर 22 स्थानों के लिए प्रतिमा स्थापित कार्यक्रम तय किए। समिति केे प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल ने बताया है कि बाड़मेर जिलें में विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कार्यक्रम किए जाएंगे, जिसमें महंत श्रीश्री 1008 शंभूनाथ सैलानी के सानिध्य में होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल व अध्यक्षता चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल करेंगे तथा पूरे कार्यक्रमों में विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश जी गहलोत भी भाग लेंगे। पूरे कार्यक्रमों में डॉ. अंबेडकर मूर्ति अनावरण समिति के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, प्रदेश महासचिव रविंद्र सांवरिया व जिलाध्यक्ष भोजाराम बौद्ध रहेंगे, साथ ही मेघवाल समाज कर्मचारी कल्याण समिति का पूर्ण सहयोग रहेगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
