जैसलमेर। स्थानीय सेंट पॉल विद्यालय में शंकर सिंह उदावत द्वारा विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र सहर्ष श्रीवास्तव पुत्र राशि उत्कर्ष श्रीवास्तव को क्रीड़ा भारती ज्ञान परीक्षा 2024 में राजस्थान से एकमात्र चुने जाने वाले विद्यार्थी के रूप में पुरस्कृत किया गया । यह परीक्षा 8 दिसंबर को ऑनलाइन आयोजित की गई थी। सेंट पॉल विद्यालय के कक्षा नवमी के सहर्ष श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन्हें 25 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर सहर्ष को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकरसिंह उदावत ने विद्यार्थियों को प्रत्येक कार्य के लिए हौसला रखने एवं आगे बढ़ने का संदेश दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने मुख्य अतिथि उदावत का आभार प्रकट किया एवं सभी विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कार्यक्रम में समन्वयक जितेंद्रसिंह नवीनसिंह (प्रोग्राम ऑफिसर), दीपिका (क्रीडा भारतीय महिला मंत्री), लीलसिंह , झुंझारसिंह एवं समस्त विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा