
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं पुनर्निर्माण की अव्यवस्थित पद्धति की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि पुरानी सतह को हटाए बिना बार-बार डामरीकरण व निर्माण कार्य किए जाने से सड़कों की सतह ऊंची होती जा रही है। जिसके कारण आमजन को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि इस प्रवृत्ति से नालियों की गहराई बढ़ रही थी और उनकी सफाई में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी। साथ ही भवनों की ऊँची कुर्सी लेने एवं रैंप बनाने की विवशता के कारण सड़कों की चौड़ाई घट रही थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। राज्य सरकार ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी के प्रश्न के उत्तर में आश्वस्त किया है कि सभी नगर निकायों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि बिना पुरानी सतह हटाए सड़क निर्माण व डामरीकरण नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने 6 जून 2025 एवं 24 जुलाई 2025 को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस जनसमस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करने पर विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निर्णय आमजन को राहत देने वाला सिद्ध होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
