सोजत (Sojat) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जागिंड ने बताया वर्तमान मे मतदाता सुचियो का गहन पुनरीक्षण चल रहा है जिसमे शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियो का पंजीकरण करवाया जाना है। राजकीय महाविद्यालय सोजत सभागार ने उपस्थित विधार्थियो को निर्वाचन विभाग प्रतिनिधि मनोहर पालडिया ने नाम मतदाता सूची में जोड़ने के बारे में आवेदन संख्या-6, वोटर हैल्प लाइन, सक्षम एवं निर्वाचन विभाग के अन्य एप के बारे में अवगत करवाया गया । इस दौरान वोटर हैल्प लाइन एप के माध्यम से मतदाताओ को अपना नाम मतदाता सूची में खोजने संबंधित जानकारी दी । साथ की परिगणना प्रपत्र आनलाईन करने की प्रक्रिया समझायी।इसके अलावा बताया की 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए वोटर हैल्प लाइन मोबाइल एप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से अथवा आवेदन संख्या 6 भरकर अग्रिम आवेदन भी कर सकते है। इसके लिए संबंधित बीएलओ से भी संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित प्रक्रिया के तहत नवीन मतदाता के लिए फार्म-6, आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए फार्म-6 बी, मृत एवं स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओ के नाम विलोपित करने के लिए फार्म-7 तथा मतदाता सूची में संशोधन,स्थानांतरण एवं नया एपिक कार्ड प्राप्त करने के लिए फार्म-8 में आवेदन किया जा सकता है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मासिंगाराम ने बताया की जागरूक युवा मतदाता लोकतंत्र की शान है। आज का युवा अपना समय सोशल मिडीया पर बीता रहा है मतदाता सुची को स्वस्थ बनाने मे भी विशेष योगदान दे सकता है। इस दौरान प्राचार्य सुभाष नवल ईएलसी प्रभारी भागवेन्द्र, उत्तम, सरफराज खान,गोपाललाल पलसानिया, सत्यप्रकाश चौहान व हरेन्द्र सोऊ उपस्थित रहै।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
