
Sojat : सोजत क्षेत्र के बगडीनगर बेरा कांगो की ढीमड़ी में 21-22 जुलाई की रात हुई डकैती के मामले में दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में, एएसपी विपिन शर्मा व सोजत वृताधिकारी जेठूसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी भंवराराम जेवलिया व टीम ने तकनीकी व मुखबिरी तंत्र की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपी ललित कुमार (भैंसाणा हॉल, सोजत रोड) और ओमप्रकाश उर्फ ओमाराम (माता का बाड़िया, रायपुर) हैं। पूछताछ में अन्य वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है। ललित पर पहले भी रेलवे संपत्ति चोरी के कई मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं।
गौरतलब है कि डकैती की रात आरोपियों ने घर में घुसकर वृद्धा अमरती देवी से मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए थे। मामला बगडीनगर थाने में दर्ज है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार