सोजत (Sojat) सिटी (31 दिसम्बर)मरुधरा की आध्यात्मिक राजधानी सोजत सिटी स्थित अस्थि कलश धाम में आज अंग्रेजी नववर्ष 2026 का स्वागत पाश्चात्य संस्कृति के शोर-शराबे से नहीं, बल्कि त्याग, तपस्या और गुरु भगवंतों के मुखारविंद से निकले महामंगल पाठ के साथ किया जाएगा। श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरुदेव मरुधर केसरी की 42वीं पुण्यतिथि एवं गुरुदेव सुकन मुनि के 80वें जन्मोत्सव समारोह तप त्याग,जप जाप,धर्म ध्यान,साधना आराधना के विविध कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। महोत्सव के तहत कल01जनवरी,गुरुवार को दिनभर धार्मिक अनुष्ठान चलेंगे। मरुधरा भूषण, शासन गौरव वरिष्ठ प्रवर्तक सुकनमल महाराज. के नेतृत्व में तपस्वी रत्न उपप्रवर्तक ज्योतिष सम्राट अमृतमुनि महाराज,संत महेशमुनि जी म.सा.,सन्मति मुनि महाराज, बालयोगी श्री अखिलेश मुनि महाराज., संदेश मुनि महाराज, डॉ. वरुण मुनि महाराज. कथन मुनि महाराज के साथ इस अवसर पर उपप्रवर्तिनी राजमती महाराज, साध्वी प्रफुल्ला कंवर, साध्वी उमराव कंवर, साध्वी कमल प्रभा, साध्वी प्रतीक प्रभा महाराज का भी पावन सान्निध्य भी श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं को सहज मिलेगा। *हमारे जीवन की दिशा और दशा बदले वही नव वर्ष है- प्रवर्तक सुकन मुनि*जैन समाज के वरिष्ठ प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने वर्ष 2025 के आखिरी दिवस पर कहा कि समय की धारा निरंतर बह रही है। कैलेंडर बदलना मात्र नववर्ष नहीं है, असली नववर्ष तब है जब हमारे जीवन की दिशा बदले। आज के दिन पाश्चात्य अनुकरण के बजाय, हमें आत्म-निरीक्षण करना चाहिए। जैसे व्यापारी साल के अंत में बही-खाते देखता है, वैसे ही मुमुक्षु को अपने कर्मों का हिसाब देखना चाहिए। इस वर्ष संकल्प लें कि हम गुरु मिश्री के बताए ‘सेवा और समन्वय’ के मार्ग पर चलेंगे। व्यसनों का त्याग ही सच्चे अर्थों में नववर्ष का स्वागत है। दया और करुणा का वर्ष हो। धर्म की शुरुआत दया से होती है। नववर्ष पर अपनी रसोई और जीवन से हिंसा को दूर करें। मूक प्राणियों की सेवा और परिवार में सामंजस्य बनाए रखना ही सबसे बड़ा धर्म है। घर के बुजुर्गों का सम्मान करें, क्योंकि उनका आशीर्वाद ही आपका असली सुरक्षा कवच है।*आने वाले 365 दिन कोरे कागज है,पुण्य की इबारत लिखें – उप प्रवर्तक अमृत मुनि*जैन सन्त उपप्रवर्तक अमृत मुनि महाराज ने कहा कि मानव भव दुर्लभ है। यह साल जो बीत गया,वह वापस नहीं आएगा। आने वाले 365 दिन कोरे कागज की तरह हैं,इस पर पुण्य की स्याही से इबारत लिखनी है या पाप की, यह निर्णय आपको करना है। ज्योतिष केवल ग्रहों की चाल बताता है, लेकिन धर्म और पुरुषार्थ से हम अपना भाग्य बदल सकते हैं। इस वर्ष स्वाध्याय को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं। युवा शक्ति समाज की रीढ़ है। नववर्ष पर युवाओं को जोश के साथ होश भी रखना होगा। गुरु चरणों में झुकने से जो ऊर्जा मिलती है, वह दुनिया के किसी नशे में नहीं है। आज संकल्प लें कि हम अपनी संस्कृति और संस्कारों को नहीं भूलेंगे। भक्ति संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सेतु है।*गुरुवार सवेरे 11:30 बजे होगा दिव्य महामांगलिक, होगा सामूहिक नवकार मंत्र जाप* ट्रस्ट के सचिव अनुसार नववर्ष की शुरुआत सवेरे 11:30 बजे पूज्य गुरुदेवों के मुखारविंद से महामंगल पाठ श्रवण के साथ होगी। इससे पूर्व सामूहिक प्रार्थना और प्रवचन होंगे। दोपहर 02 से 04 बजे तक विश्व शांति के लिए नवकार महामंत्र का जाप अनुष्ठान तथा साध्वी श्री प्रफुल्ला कंवर के 97 वीं आयंबिल ओली पूर्णाहुति पर गीत होगा।*एक शाम मिश्री गुरु के नाम बहेगी भक्ति की बयार व सरिता:*नववर्ष की शुभारम्भ दिवस पर रात 7:00 बजे से विशाल भक्ति भजन संध्या “एक शाम गुरु मिश्री के नाम” का आयोजन होगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अरिहन्त कांकरिया एण्ड पार्टी (ब्यावर) अपनी मधुर स्वरलहरियों से गुरु चरणों में वंदना प्रस्तुत करेंगे।*2 जनवरी को सजेगा मरुधरा का महाकुंभ: दिग्गज हस्तियों का होगा जमावड़ा*समारोह का मुख्य आकर्षण 2 जनवरी 2026, शुक्रवार (पौष शुक्ला चतुर्दशी) को आयोजित होने वाला भव्य कार्यक्रम होगा। इस दिन श्रमण संघीय भीष्म पितामह मरुधर केसरी मिश्रीमल महाराज का 42वां पुण्य स्मरण नमन समारोह और वरिष्ठ प्रवर्तक सुकनमल महाराज का 80वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:15 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा, जिसके पश्चात प्रातः 9:30 बजे गुरुदेव मरुधर केसरी के दरबार का अनावरण और नमन वन्दन समारोह शुरू होगा। श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट के सह सचिव एम. विकास धोका ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर राजनीतिक और सामाजिक जगत की दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे, सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान उपस्थित रहेंगे । साथ ही, विशिष्ट अतिथि सांसद पी.पी. चौधरी, नगर परिषद चेयरमेन श्रीमती मंजू-जुगलकिशोर निकुंभ, ख्यातनाम भामाशाह रत्न सुनिल खेतपालिया (चेन्नई) भी मंच की शोभा बढ़ाएंगे सहित विद्याप्रकाश पडियार भैरव उपासक,भामाशाह दीपचंद लूनिया भी शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता श्री मरुधर केसरी यादगार समिति के चेयरमैन मोहनलाल गढ़वाणी करेंगे वहीं सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री के.सी. बोकाड़िया विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। श्री मरुधर केसरी स्थानकवासी जैन गुरु सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तालेड़ा, सचिव राजेश कुमार तालेड़ा, कोषाध्यक्ष अनिल संचेती, मार्गदर्शक केवलचन्द धोका, सहसचिव एम. विकास धोका, दिनेश भलगट, संगठन सचिव मंगलचंद मुणोत, प्रचार-प्रसार सचिव प्रवीण बोहरा, ललित कुमार पगारिया, सुरेश बलाई, पदमचंद धोका, राजेश कोरीमुथा, विनोद लोढ़ा, जयंती भंडारी, दिनेश अखावत, अंकुर बलाई, प्रवीण धोका, गौतम गांधी, गौरव तालेड़ा आदि आयोजन को लेकर उत्साह के साथ व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
