
अजमेर मंडल के अजमेर -मारवाड़ खंड पर स्थित सोजत रोड (Sojat Road) स्टेशन पर 21.20 करोड़ की लागत से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं जिसका लगभग 85% कार्य पूर्ण हो गया है और इस वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सोजत रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेल्टर की 10बे बनाई गई है जिनका काम पूर्ण हो गया है। लगभग 11000 स्क्वायर मीटर की प्लेटफार्म सरफेसिंग का कार्य जारी है जिसके अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर एक पर यह कार्य समाप्त हो गया है जबकि प्लेटफार्म नंबर 2 की बाउंड्री वॉल कंप्लीट हो गई है और प्लेटफॉर्म सरफेसिंग का कार्य आधे से अधिक पूर्ण हो गया है। स्टेशन पर लगभग 75 स्क्वायर मीटर के आकार का वेटिंग हॉल तैयार किया गया है जिसका स्ट्रक्चर वर्क पूर्ण हो गया है और फिनिशिंग वर्क का कार्य प्रगति पर है ।शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जिनमें वाटर सप्लाई और ड्रेनेज का कार्य प्रगति पर है । पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम,साइनेज, कोच पोजिशन डिस्प्ले सिस्टम, स्टैंडर्ड रैंप और दिव्यांगजन पार्किंग तथा फुट ओवर ब्रिज और 2 लिफ्ट का कार्य प्रगति पर है जबकि लो हाइट टिकट बूथ और दिव्यांगजन फ्रेंडली वाटर बूथ का कार्य पूर्ण हो गया है ।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
