
अजमेर (Ajmer) मंडल के अजमेर -मारवाड़ खंड पर स्थित सोजत रोड (Sojat Road) स्टेशन पर 21.20 करोड़ की लागत से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं जिसका अधिकांश कार्य पूर्ण हो गया है और इस वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।सोजत रोड स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए गए और जारी कार्यों की वर्तमान स्थिति के अंतर्गत सोजत रोड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेल्टर की 10 बे बनाई गई है जिनका काम पूर्ण हो गया है। शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। लो हाइट टिकट बूथ और दिव्यांगजन फ्रेंडली वाटर बूथ का कार्य पूर्ण हो गया है । इसके अलावा बुकिंग काउंटर और बुकिंग कार्य सुचारु रूप से कार्यशील हैं। ग्राउंड फ्लोर पर वेटिंग हॉल और टायलेट फैसिलिटी कार्यशील अवस्था में हैं। वेटिंग हॉल में लिफ्ट का कार्य लगभग 90% पूर्ण हो चूका हैं। ग्राउंड फ्लोर से प्रथम तल के लिए फ्रेमवर्क पूर्ण हो चुका है। प्रथम तल पर टाइलेट का कार्य पूर्ण हो चुका है। सर्कुलेटिंग एरिया- सर्कुलेटिंग एरिया में टाइल्स का कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइट का कार्य चल रहा है। प्रथम प्रवेशद्वार पर प्रस्तावित मैन गेट का कार्य चल रहा है। सेकंड एंट्री बिल्डिंग- बुकिंग ऑफिस, वेटिंग एरिया का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि टायलेट, यूरिनल का कार्य जारी है। प्लेटफॉर्म 1व 2 पर फुट ओवर ब्रिज का कार्य प्रगतिशील हैं। प्लेटफॉर्म 1व 2 पर लिफ्ट के लिए फ्रेमवर्क का कार्य चल रहा है। प्लेटफॉर्म 1व 2 की सतह का कार्य चल रहा है। कार्य 80% पुर्ण हो चुका है। प्रस्तावित एसी वेटिंग हॉल का कार्य जारी है। पुराने भवन में प्रस्तावित सीबीएस स्टोर रुम, एस एस रूम, फूड प्लाजा का कार्य निर्माणाधीन है। कोच गाइडेंस सिस्टम की टेस्टिंग चल रही है। *मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*

