
Sojat Road: राजस्थान के सोजत रोड स्थित दयावती सेकेंडरी स्कूल में पुलिस प्रशासन की ओर से साइबर अपराधों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएसआई वेदपाल सिरवी ने छात्रों को साइबर फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया जालसाजी जैसी घटनाओं से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अनजान नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज के प्रति सतर्क रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
संस्था प्रधान कन्हैयालाल शर्मा ने भी विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उसका सीमित और सतर्क उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर पुलिसकर्मी सोमराज व राकेश कुमार ने भी साइबर क्राइम के विविध रूपों और उनसे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के लक्ष्मण सिंह, जयकिशन भाटी, उषा सेन, लक्ष्मी कंवर,दीपिका कंवर,मोनिका सहित विद्यालय परिवार मौजूद रहा। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता जताई।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार