सोजत (Sojat) विधायक शोभा चौहान द्वारा गुरुवार को सोजत रोड कृषि मंडी से आरओबी तक डेढ़ करोड़ की लागत से फुलाद रोड पर बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।इस मौके पर सोजत विधायक शोभा चौहान ने कहा के विकास में कोई धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।इस मोके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सेणचा सहित सोजत रोड के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता गण मोजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
