राजसमंद (Rajsamand) जिले के चारभुजा निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साथिया में चल रही 34वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल (Softball) खेलकूद प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्षीय छात्र-छात्रा की प्रतियोगिता चल रही है। वही टीमों के कोच प्रभारी धनपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि साथिया विद्यालय मैं चल रही। सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 वर्ष का पड़ासली बनाम साथिया के बीच खेला गया जिसमें पड़ासली ने जीत हासिल की। वही दूसरा मैच 19 वर्ष छात्र वर्ग का चारभुजा बनाम औलादर के बीच खेला गया। जिसमें चारभुजा टीम के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की।वही तीसरा मैच छात्रा 19वर्ष जनावद वर्सेस लीकी के बीच खेला गया। जिसमें लीकी विद्यालय की टीम ने जीत हासिल की। साथ ही 17 वर्ष छात्रा जनावद बनाम पिपरडा विद्यालय की टीम के साथ हुआ। जिसमें जनावद छात्रा टीम ने जीत हासिल कर ली।केंद्राध्यक्ष करण कुमार ने बताया कि जिले भर से 38 टीमों के 450 छात्र-छात्राओं ने भाग के रहे हे। वही सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन होगा। खेलकूद प्रतियोगिता बाहर से आई टीमों के खिलाड़ियों को भोजन की व्यवस्था एवं जीत हासिल करने वाले टीमों के खिलाड़ियों को परितोषित की व्यवस्था समस्त ग्रामवासी द्वारा की गई है। जहां आज समापन होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत