प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के वक्त 17 हजार करोड़ रुपए के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
बता दे कि पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ ही कई लाभार्थी लाइव जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के विकास के लिए राजस्थान के विकास की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए युवा, महिला, किसान और गरीब ये 4 वर्ग महत्वपूर्ण है।
जानकारी के मुताबिक, सिरोह जिला मुख्यालय पर नवीन भवन स्कूल सिरोही में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, नगर परिषद् के सभापति महेंद्र मेवाड़ा, जिला परिषद् सदस्य लुम्बाराम और अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम से जुड़े।
वही विकसित भारत विकसित राजस्थान कार्यक्रम के समाप्ति के बाद अतिथियों द्वारा 6 लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 2 को स्वयं सहायता समूह और 2 को स्वरोजगार के लिए चेक वितरित किए गए।