शिवगंज। शिव मन्दिरों की नगरी शिवगंज के बडगांव रोड़ पर स्थित प्राचीन श्री शनिदेव नवग्रह मन्दिर जीर्णोद्धार एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव तीसरे व अन्तिम दिन बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।
प्रतिष्ठा महोत्सव को सानिध्य देने पहुंचे साधु-सन्तों के साक्ष्य, प्रतिष्ठा शास्त्री प्रमोद दवे के आचार्यात्व, मन्दिर ट्रस्टियों की मौजूदगी एवं विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चारण में शिव परिवार व हनुमानजी सहित विभिन्न देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मन्दिर पर नूतन दण्ड, ध्वजा, कलश, मोबन, तोरण, गदा, झालर टंकोर इत्यादि की स्थापना प्रातः 8 बजे से पटाखों की गूंज एवं ढ़ोल धमाकों के बीच लाभार्थी परिवारों के सदस्यों के हाथों विधि-विधान व शास्त्रसम्मत से की गई। तत्पश्चात महाआरती की गई।
मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के समय मुख्य रूप से अयोध्या के अयोध्यादास महाराज, राधेश्यामदास महाराज, सुमेरपुर भीड़ भंजन हनुमान मन्दिर सुमेरपुर के संत शिवरामदास महाराज एवं अन्य ने उपस्थित रहकर लाभार्थियो, भामाशाहों, दानदाताओं एवं भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ शीतल जल की व्यवस्था हेतु लाभार्थी श्रीमती सणगारी बाई धर्मपत्नी ओटाराम सुथार परिवार द्वारा नवनिर्मित शनि जल मन्दिर प्याऊ का भी विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त विश्वकर्मा वाड़ी में दो दिन से अवनरत जारी धार्मिक अनुष्ठान हवन-यज्ञ की तीसरे दिन भी आहुतियां अर्पित की गई।तत्पश्चात साधु-सन्तों की मौजूदगी में प्रतिष्ठा आचार्य व विद्वान पंडितों के विधि मंत्रोच्चारण में मुख्य यज्ञमान वेरा जैतपुरा के रघुनाथ सिंह पुत्र भैरुसिंह देवड़ा परिवार द्वारा पूर्णाहुति एव महाआरती के बाद अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।
प्रतिष्ठा निमित्त महाप्रसादी
प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त 10 हजार लोगों की व्यवस्था के साथ ट्रस्ट द्वारा लाभार्थी परिवारों के आर्थिक सहयोग से रखी गई महाप्रसादी का साधु-सन्तों को भोजन प्रसादी ग्रहण कराने के बाद प्रातः10 शुभारंभ किया गया।लाभार्थी सोहनलाल पुत्र कसनाराम माली परिवार द्वारा उपलब्ध कराई कुएं की भूमि पर महाप्रसादी की उत्तम व सुव्यवस्थित व्यवस्था में प्रतिष्ठा समारोह पुरुष व महिला समिति सदस्यों ने पुरस्कारी में हाथ बटाया।प्रतिष्ठा महिला समारोह समिति की तमाम सदस्य पीले रंग के ड्रेस कोड में महाप्रसादी की व्यवस्था संभाल रही थी।
इनकी रही उपस्थिति
प्रतिष्ठा महोत्सव के तीसरे व अन्तिम दिन मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल सुथार,धनराज गहलोत, भबुतसिंह भाटी,रणजीत सिंह, उपसमिति सदस्य महेन्द्र सिंह राणावत,छगनलाल सुथार,मंछाराम कुमावत,भंवरलाल लोहार,गणेशराम कुमावत,कैलाश सोनी,कानाराम माली,प्रतिष्ठा समारोह समिति सदस्य मांगीलाल टांक,नारायणलाल परिहार, हीरालाल पालीवाल,सोमप्रसाद साहिल,गोपाल परिहार,हरीराम सोनी, प्रकाश कुमावत,बद्रीलाल,भरत प्रजापत,जयसिंह राठौड़,पुखराज माली,नारायण सोनी,कविता परमार, उषा सोनी मंड़ोरा,कान्ता देवी परिहार, छगनी देवी परिहार,पिंकी देवी गहलोत,उषा अग्रवाल,मंजू गहलोत, कमला लोहार,ललिता शर्मा,सरस्वती सोनी सहित अनेक महिलाओं व पुरुषों ने उपस्थित रहकर सहभागिता निभाते हुए व्यवस्था को अंजाम दिया।
भजन संध्या का आयोजन
प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान धर्मप्रेमी लोगों व भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करने के लिए दूसरे दिन मंगलवार को रात्रि में मन्दिर के बाहर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्री ध्वलेश्वर महादेव मन्दिर के संत पंछीदास महाराज व हनुमान टेकरी आश्रम के निर्भयनाथ महाराज की उपस्थिति में शुरु हुई भजन संध्या में मारवाड़ की धरा के जाने-माने भजन गायक कलाकार शम्भु राणा एवं ललिता पंवार ने बेहतरीन भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं व भक्तों को मंत्रमुग्ध करते हुए देर रात्रि तक समा बांधा।
भजन संध्या के दौरान आमंत्रित अतिथियों में उपस्थित हुए पूर्व विधायक संयम लोढ़ा व नगरपालिका चेयरमैन वजींगराम घांची का ट्रस्ट की ओर से साफा,पुष्पहार व हनुमानजी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान स्वागत के भामाशाह दामोदरलाल पुत्र प्रभुदयाल शर्मा परिवार द्वारा प्रतिष्ठा के सभी लाभार्थियों, भामाशाहों, दानदाताओं व सहयोगियों का साफा,पुष्पहार व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन ट्रस्ट के सचिव धनराज गहलोत ने बेहतरीन अंदाज में करते हुए ट्रस्ट की ओर से सभी उपस्थित लोगों को प्रतिष्ठा आयोजन में तन,मन,धन से सामर्थ्य अनुसार दिये गये सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान भी किया।