खिंवाड़ा मैं महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर स्थानीय कस्बे सहित आस-पास के शिवालयों में ग्रामीणों में भारी उत्साह है। वहीं शिवरात्रि को लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है।
स्थानीय कस्बे के श्रीराम चौक, तकिया क्षेत्र, मुख्य बस स्टैंड स्थित वड़लेश्वर महादेव मंदिर, मेवी स्थित मेवी महादेव, सुमेर स्थित लौहागर महादेव, ऐलानी स्थित टमकेश्वर महादेव मंदिर सहित आस-पास के शिवालयों में इस बार भजन संध्या के साथ-साथ जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगें।
कस्बें के श्रीराम चौक स्थित नागेश्वर मठ प्रांगण में आठ मार्च को नागेश्वर मित्र मंडल, बालाजी ग्रुप, खैड़ा देवी ग्रुप, खिंवाड़ा व्यापार संघ व ऋषिकेश गोस्वामी समाज खिंवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
निंबेश्वरधाम में होंगे धार्मिक अनुष्ठान
सांडेराव-फालना सड़क मार्ग पर स्थित अति प्राचीन तीर्थ स्थल श्री निंबेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय वार्षिक मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
महाशिवरात्रि पर्व पर 8 व 9 मार्च को यहां दो दिवसीय वार्षिक मेला लगेगा। आचार्य पंडित जब्बरदत त्रिवेदी के साथ वैद पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच महारूद्धी अभिषेक, विशेष पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक किए जाएंगे।
निंबेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष जगतसिंह राणावत के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं तथा सभी शिव भक्तों को सुलभ दर्शन करवाने को पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं धाम को आर्कषक बनाने रंग-बिरंगी लाईटों की सजावट का कार्य जोरों से चल रहा है।
मेलार्थियों के मंनोरंजन को यहां बडे़-बड़े झूले, मौत का कुंआ व सरकश लगाने को लेकर बुंदू भाई अपनी टीम के साथ लगे हुए हैं।
श्रीराम चौक से निकलेगी कलश यात्रा
खैड़ा देवी गुर्प अध्यक्ष रोकड़चंद सेवग ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आठ मार्च सुबह आठ बजे कांतिलाल, जितेन्द्र कुमार सुथार परिवार की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के श्रीराम चौक से होते हुए मुख्य बाजार, मेन बाजार होते हुए श्रीराम चौक स्थित मठ प्रांगण में नागेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण जाकर सम्पन्न होगी।
वहीं दस बजे शिव अभिषेक होगा। रात्रि में एक शाम नागेश्वर महादेव के नाम भजन संध्या का आयोजन हीरापूरी फरसापूरी परिवार की और से मारवाड़ जक्षन विधायक केसाराम चौधरी, पूर्व विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, रानी प्रधान श्रीमती श्याम कंवर के मुख्य अतिथि, रानी कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन गिरधारीसिंह मेड़तिया, सरपंच श्रीपाल वैष्णव, उप सरपंच प्रहलाद चौहान व पंचायत समिति सदस्य कुशाल सिंह धनला के विशिष्ट अतिथि में किया जाएगा।
जिसमें मदनपुरी सपरा एंड पार्टी सहित एक दर्जन भजन कलाकार नागेश्वर मंडित भजन प्रस्तुत करेंगे। 09 मार्च को मदनपूरी नारायण पूरी परिवार की ओर से महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। उधर, कस्बे सहित आस-पास के शिवालय सजने लग गए है।
महाशिवरात्रि पर अभिनंदन समारोह
पाली मैं द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवशक्ति मंदिर चाणक्य आश्रम के गादीपति जगदीशानंदजी महाराज के सानिध्य में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इस बार महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अभिनंदन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया।
चाणक्य आश्रम के प्रधान सेवक नरेश पांडे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनप्रतिनिधियों का अभिनन्दन समारोह एवं रूद्राभिषेक अभिषेक प्रातः 9 बजे से बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे चाणक्य आश्रम के प्रबंधक समिति के ठाकुर नारायणसिंह मंडली, देवीसिंह चौहान, रेवंतसिंह केसरिया, त्रिभुवनसिंह मंडली, हीरालाल व्यास, भंवरलाल शर्मा, नवल-किशोर रावल, पुखसिह राजपुरोहित, गणपतलाल दवे, भंवरलाल चौधरी, सवाईसिंह सोनाई माझी, मुकेश चौधरी, कूलदीप, संदीप गुजर्र गोंड, बाबुभाई देवासी लगे हुए है।
अभिनन्दन समारोह में सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, प्रधान मोहिनी देवी, पुखराज पटेल, सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, किसान नेता, गिरधारी सिंह, मंडली सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।