
Sheoganj। शिवगज पुलिस की ओर से नाकाबंदी के दौरान पिकअप जीप में 1300 किलो नकली देसी घी जब्त किया। थानाधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि सुमेरपुर से पिकअप गाड़ी के अंदर नकली देसी घी भरकर ले जाया जा रहा है जिस पर हाईवे स्थित एक होटल के बाहर नाकाबंदी कर खड़े रहे।
सुमेरपुर से सिरोही की ओर जा रही पिकअप गाड़ी को रुकवाया गया। जिस पर ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी के अंदर कुरकुरे भरे हैं। गाड़ी के अंदर आगे की साइड में कुरकुरे और पीछे की साइड में विभिन्न ब्रांड के घी के डब्बे भरें हुए पड़े थे। पूछताछ के दौरान ड्राइवर द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
थानाधिकारी राणा ने बताया कि विभिन्न ब्रांड देसी घी में अमूल ब्रांड 15 किलो के 40 डब्बे, बनास प्रीमियम 15 किलो के 17 डब्बे, सरस देसी घी 15 किलो के 6 डब्बे, नोवा देसी घी 15 किलो के चार डब्बे, बनास प्रीमियम 5 किलो के आठ डब्बे अमुल 1 किलो के 90 पैकेट, 500 ग्राम के 90 पैकेट, अमूल गाय का घी 1 किलो के 60, नोवा देसी घी 1 किलो के 30, नोवा शुद्ध घी 500 ग्राम के 60 पैकेट जप्त किए गए।
कुल मिलाकर नकली देसी घी जो 1300 किलो जप्त कर रसद विभाग को जानकारी दी गई। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टि आए तो नकली प्रतीत हो रहा है कि आगे सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – महेन्द्र कुमार माली