सोजत (Sojat) में शीतला सप्तमी का मेला धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में मेलार्थियों ने भाग लिया। जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा, आठ दिनों तक चलने वाला शीतला सप्तमी का मुख्य मेला शुक्रवार को मेला चौक में भर गया। यहां हजारों की संख्या में मेलार्थियों ने भाग लेकर मेले को परवान चढ़ाया। अल सुबह से ही महिलाएं विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर शीतला माता मंदिर पहुंची, जहां माताजी को बासोड़ा का भोग अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं, दोपहर बाद विभिन्न समाज के लोग गैरे मेले में पहुंचे, जिसमें घाचियों की बड़ी हथाई, चौधरियों का बास, निकुमों की हथाई, भाटियों की हथाई, घाचियों की छोटी हथाई की गैरे, माली समाज के धोलीवाड़ी, बड़ाबास, नयापुरा, पावटी का बास की गैरे शामिल थीं। साथ ही, सीरवी समाज, जोगी समाज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की गैरे भी नृत्य करती हुई शीतला माता मंदिर पहुंची। जहां नगर पालिका के स्वागत चबूतरे पर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम, उपाध्यक्ष रामलाल सांखला, सहित जनप्रतिनिधियों और पालिका कर्मचारियों द्वारा गुड़ की भेली, ध्वज, गुलाल और गुलाब के फूल डालकर उनका स्वागत किया गया।
दिन के समय मेले में ग्रामीणों की भीड़ रही, जबकि शाम के समय नगरजन सपरिवार मेले में पहुंचे, जहां विभिन्न झूलों, फास्ट फूड, आइसक्रीम आदि का लुत्फ लिया। वहीं, गृहणियों ने गृह उपयोगी सामग्री भी खरीदी। मेला शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। अब शनिवार को ब्राह्मणों का मेला लगेगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, जहां एसडीएम मांसिगाराम जांगीड़, पुलिस उपाधीक्षक जेठूसिंह करनोत, सीआई देवीदान बारहठ, एएसआई वेदपाल सीरवी सहित आरएसी और पुलिस जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट: नथाराम बोराणा