
रेवदर (Rewadar) समीपवर्ती जीरावल रोड (Jirawal Road) पर मंगलवार दोपहर एक टेम्पो और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सवारी से भरा टेम्पो वाहन संख्या आरजे 24 पीए 5010 पलट गया। दुर्घटना में टेम्पो चालक सहित तीन सवारियों और मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे में जितु पुत्र अर्जुन तुरी निवासी इंदिरा कॉलोनी रेवदर, कृष्णपाल सिंह पुत्र गंगा सिंह रावणा राजपूत निवासी निम्बज, हडमत राम मेघवाल निवासी मीठन और भरत कुमार मेघवाल निवासी मीठन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टेम्पो में सवार एक छोटी बच्ची के हाथ में चोट आई है, जबकि अन्य घायलों को मुंह, सिर और पैर में गहरी चोटें लगी हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेवदर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को आगे रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर रेवदर थाना पुलिस के एएसआई प्रकाश कुमार माली मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो जीरावल की दिशा से रेवदर की ओर आ रहा था, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पो पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में गंभीर घायल हडमत राम पुत्र अचलाराम मेघवाल निवासी मिठन को सिरोही अस्पताल रेफर किया गया जहाँ पर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
रिपोर्ट – रमेश माली