जैसलमेर (Jaisalmer) राज्य सरकार द्वारा संचालित सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर-2025 में ग्राम पंचायत पाचें का तला में आयोजित शिविर कई ग्रामीण परिवारों के लिए खुशियों का संदेश लेकर आया। शिविर के दौरान फेजमोहम्मद को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी कार्ड प्राप्त हुआ। यह क्षण उनके जीवन में एक नई सुरक्षा और आत्मविश्वास लेकर आया। शिविर में शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी सुरेशचंद वर्मा, सरपंच श्रीमती आमो खातू तथा पशु चिकित्सा अधिकारी कुलदीप की उपस्थिति में लाभार्थी श्रीमती अजीमा को भी यह बीमा पॉलिसी कार्ड प्रदान किया गया। इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह और भरोसा दोनों देखने को मिला। फेजमोहम्मद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज मेरा काम पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से मुझे अपने पशुओं के भविष्य की चिंता नहीं रहेगी। मैं राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं पशुपालन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस अभियान से ग्रामीण परिवारों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन संभव हो रहा है। शिविर में कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी ग्रामीण लाभान्वित हुए एवं सभी ने एक स्वर में सरकार की इस लाभदायी पहल को ग्रामीण जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने वाला एक अनूठा कदम बताया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
