भीलवाड़ा। बीजेएस (BJS) भीलवाड़ा चेप्टर की दोनों शाखाओं पुरुष एवं महिला विंग द्वारा नई पीढ़ी नई सोच विषय पर भव्य सेमिनार का आयोजन कोटा रोड स्थित यश विहार में महासाध्वी मधु कंवर मसा, साध्वी डॉ चिंतन मसा के सानिध्य में आयोजित हुआ। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष श्रवण दूगड़ ने कहा की नई पीढ़ी की सोच पुरानी पीढ़ी की सोच के बिल्कुल विपरीत है, ऐसा नहीं है कि नई पीढ़ी के लोग गलत सोचते है परन्तु उनकी सोच पुरानी पीढ़ी से मेल नहीं खाती।
समय के साथ आगे बढ़ना बहुत अच्छी बात है परन्तु साथ ही साथ हमें कुछ मर्यादाओं का पालन भी करना चाहिए। नई पीढ़ी केवल वैज्ञानिक तथ्यों पर यकीन रखती है। नई पीढ़ी अपने आप को आधुनिक कहती है परन्तु इसका यह अर्थ नहीं कि इस पीढ़ी को किसी को भी अपमानित करने का हक मिल गया या अधिंकिता का यह अर्थ तो नहीं कि हम बड़ो का सम्मान करना भूल जाए। पुरानी पीढ़ी को नई पीढ़ी की आधुनिक तकनीक के प्रयोग से कोई समस्या नहीं है परन्तु उसके प्रभाव में हम अन्य सभी बातों को अनदेखा करें, अपने ही जीवन को दांव पर लगा दे यह कहां तक सही है।
उदाहरण के तौर पर नई पीढ़ी मोबाइल का प्रयोग करती है, मोबाइल एक अच्छा साधन है, हमें उसका प्रयोग जरूर करना चाहिए परन्तु आजकल के बच्चो ने सब कुछ भूलकर उसी को सोना जीवन बना लिया है, इंटरनेट से वे ज्ञान तो अर्जित नहीं करते परन्तु बुरी बातें सीखने लगे है। आधुनिकता अपनाने के साथ नई पीढ़ी को नैतिक मूल्यों को भी नहीं भूलना चाहिए। बीजेएस अध्यक्ष अनिल कोठारी, महामंत्री अरविंद झामड़ ने बताया की बीजेएस के मुख्य प्रकल्पों करियर गाइडेंस आदर्श परिवार मेरी बेटी मेरा अभिमान कैसे बड़े मेरा व्यापार एवं विजन 2030 आदि विषयों पर भी बहुत ही मुखर होकर बोलते हुए अपनी अभिव्यक्ति प्रदान की।
जिला संगठन मंत्री मनीष बंब ने बताया की सेमिनार की शुरुआत महिला विंग के सदस्यों द्वारा मंगलाचरण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करके की। तत्पश्चात साध्वी मधु कंवर मसा एवं साध्वी चिंतन श्रीमसा ने अपने भाव व्यक्त किए। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गोखरु ने भी अधिवेशन को संबोधित किया और बीजेएस संघटना को बहुत ही उभरता हुआ एनजीओ बताया जो राष्ट्र एवं समाज के विकास में सदैव तत्पर एवं अग्रणी रहता है। महिला विंग महामंत्री किरण सेठी ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन भीलवाड़ा शहर में प्रथम बार करवाया गया जहां विभिन्न संगठनों से पधारे हुए लगभग 400 सदस्यों की उपस्थिति में डेढ़ घंटे तक अनवरत उद्बोधन दिया गया जिसे सभी ने पूर्ण एकाग्रता के साथ सुना।
चैप्टर संरक्षक आर एल टुकलिया एवं महिला विंग संरक्षिका शकुंतला बोहरा ने अपने वक्तव्यों में इस तरह के आयोजनों की महत्ती आवश्यकता बताई। प्रांतीय उपाध्यक्ष पुष्पा गोखरू द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन ललित लोढ़ा ने किया। कार्यक्रम में हिम्मत सिंह गांग, आरके जैन, राम सिंह चौधरी, अशोक पोखरना, हेमंत कोठारी, सुशील चपलोत, नरेंद्र पीपाड़ा, में कोषाध्यक्ष जितेंद्र डांगी, बलवीर डागलिया, मदन सिपानी, सुरेश बम्ब, प्रमोद सिंघवी, नितिन बाफना, नवीन बाफना, मनीष सेठी, अंकुर बोरदिया, महिला विंग अध्यक्ष मधु लोढ़ा, कोषाध्यक्ष अरुणा पोखरणा, अलका बंब, रीना सिसोदिया, अनुराधा चौधरी, रजनी डोसी, नीलम डागलिया, नीलू पानगड़िया, राज श्री कोठारी, सुनीता पीपाड़ा, नीलम काकरिया, दीपिका कोठारी, मंजू डाँगी दिव्या बोरदिया चेतना चपलोत, मधु बिरानी, सपना तांतेड सहित कई प्रदाधिकारी़ उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल