
सायला। कस्बे के राजेश्वर राधाकृष्णा गौशाला का सोमवार को उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वेंकट ने औचक निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी वेंकट ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुदानित गौशालाओं में लू एवं तापघात से गौवंश के बचाव के लिए चारा, पानी, छाया, बिजली एवं अन्य व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिसकी पालना में राजेश्वर राधाकृष्णा गौशाला सायला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चारा, पानी एवं छाया समेत अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। साथ ही गौशाला में कार्यरत ग्वाल एवं गौसेवकों से गायों एवं बछडों की संख्य, दुग्ध देने वाली गायों की संख्या एवं चारा-पानी आदि के बारे में जानकारी ली।
उपखण्ड अधिकारी वेंकट ने बताया कि आगे भी उपखण्ड क्षेत्र की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही आमजन से भी आगे आकर गौशालाओं में सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पशु चिकित्सक संजय माले, जलदाय विभाग के एईएन रूपेन्द्रसिंह, विधुत विभाग के एईएन छगनलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव, सायला (जालोर)