राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी एक बार फिर चर्चा में है. इस बार मंत्री खराड़ी चारपाई पर बैठकर डांस करते नजर आए. दरअसल, बाबूलाल खराड़ी का एक वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खराड़ी चारपाई पर बैठे है और कुछ स्कूली बच्चें चारपाई के चारों तरफ डांस कर रहे है.
Babu Lal Kharadi का खाट वाला ये Video क्यों हो रहा Viral | Rajasthan Politics | Udaipur | Viral Video#Rajasthan #babulalkharadi pic.twitter.com/s5IIAbDSI8
— Rajasthan Tak (@Rajasthan_Tak) January 29, 2024
बता दे कि ये वीडियो उदयपुर के फलासिया पंचायत समिति में बिरोठी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. रविवार को विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में मंत्री खराड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे हुए थे. इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृति प्रस्तुति दी.
मंत्री बाबूलाल खराड़ी जब मंच पर गए तब स्कूली बच्चों ने उनका यहां पारंपरिक रूप से स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने मोरिया डांस प्रस्तुत किया और देखते ही देखते बच्चों ने मंत्री खराड़ी को एक चारपाई पर बैठाकर ऊंचा उठा दिया.
जानकारी के मुताबिक, मोरिया डांस उदयपुर के आदिवासी अंचलों में शादी समारोह के दौरान होने वाला डांस है. इस डांस में दूल्हा और दुल्हन को चारपाई पर बैठाकर इसी तरह से डांस करने का रिवाज है।
आपको बता दे कि बाबूलाल खराड़ी उदयपुर के झाड़ोल से विधायक है. भजनलाल सरकार में उन्हें जनजाति मंत्री बनाया गया है. इस बार पहली बार खराड़ी मंत्री बने है. 4 बार के विधायक खराड़ी आज भी कच्चे मकान में कोटड़ा से तीन किलोमीटर दूर नीचला फला में रहते है. खराड़ी की दो पत्नी और 8 बच्चें है.