
सोजत। सोजत रोड़ के समीप सवराड गांव में सप्त देवी बायोसा मंदिर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। बायोसा के पूजारी भोलाराम प्रजापत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य कलाकार शंकर टांक डायलाना ने गणपति वंदना, गुरु वंदना के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। भजन कलाकारों ने भी बायोसा के भजनों में भक्तों को गोर मग्न कर दिया और उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया। रागवानाथ महाराज ने भजनों की समा बांधकर रखा।
दिल्ली से आए मनोज रिया एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की। साथ ही संत महात्माओं का आगमन हुआ, जिसमें पुजारी भोलाराम ने ढोल नगाड़ा के साथ संतो का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। वहीं, आए हुए अतिथियों का मेला कमेटी द्वारा साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस कार्यक्रम में सोजत रोड के थानाधिकारी जब्बर सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक ममता महेंद्र कुमार, बालाराम प्रजापत, चंपालाल प्रजापत, अमरचंद प्रजापत, माणक मनुरिया, हस्तीमल, देवीसिंह, बस्तीमल, बस्तीराम सहित मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार