
जयपुर। सप्त शक्ति कमान की एडवेन्चर टीम ने इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम अंकित करते हुए पहली बार प्रतिष्ठित आर्मी एडवेन्चर चैलेंज कप ट्रॉफी 2024-25 को अपने नाम किया। पीआरओ डिफेन्स कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आर्मी एडवेन्चर चैलेंज कप एक अत्यंत कठिन ट्रायथलॉन प्रतियोगिता है जिसे इस वर्ष अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम यिंग्कियोंग क्षेत्र में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता में 12 किमी हिल रनिंग, 20 किमी माउंटेन टेरेन बाइकिंग और 8 किमी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग शामिल थी, जो शारिरिक और मानसिक सहनशक्ति की पराकाष्ठा की परीक्षा लेती है। सभी कठिनाइयों को मात देते हुए टीम सप्त शक्ति ने न्यूनतम समय में यह चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता पूरी की और सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में विजयी हुई। इसके साथ ही टीम के चार सदस्यों ने व्यक्तिगत पुरस्कार भी अपने नाम किया जिसमे तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक शामिल है।
लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदरसिंह, आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिमी कमान ने आज 11 मार्च को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में एक सम्मान समारोह के दौरान टीम को सम्मानित किया। आर्मी कमांडर ने टीम को नकद पुरस्कार प्रदान किया और विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को सम्मानित किया। इसके अलावा, टीम के पाँच सदस्यों और सहयोगी स्टाफ को उनके असाधारण योगदान के लिए जीओसी-इन-सी, दक्षिण पश्चिमी कमान प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। टीम के साथ बातचीत के दौरान, आर्मी कमांडर ने सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा